World Cup: K L Rahul ने किया Team India की परेशान, बीच World Cup किया ऐसा काम, Rohit भी हो गए परेशान | Ind vs Ned | India

2023-11-07 6

#KLRahul #Teamindia #Worldcup2023 #RohitSharma #INDvsNED #cricket

World Cup: K L Rahul ने किया Team India की परेशान, बीच World Cup किया ऐसा काम, Rohit भी हो गए परेशान | Ind vs Ned | India

टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में दमदार प्रदर्शन कर रही है। भारतीय टीम मौजूदा वर्ल्ड कप में लगातार 8 जीत के साथ जीत के रथ पर सवार है। टीम इंडिया प्वॉइंट्स टेबल में तो नंबर-1 है ही, इसके साथ ही साथ भारत इस वर्ल्ड कप में एकलौती ऐसी टीम है जिसने एक भी मैच नहीं हारा है। इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए सबकुछ ठीक जा रहा है, पूरी टीम एकजुट होकर विरोधियों पर कड़ा प्रहार करती है और उन्हें चारों खाने चित्त कर देती है। ऐसे में सभी भारतीय क्रिकेट फैंस ये ही कह रहे है कि टीम इंडिया को नज़र ना लग जाए। हालांकि टीम इंडिया ने अब इस वर्ल्ड कप में लगातार 8 मैच जीत लिए हैं और भारतीय टीम नेदरलैंड्स के खिलाफ 9वें मैच को जीतने की तैयारी कर रही है, लेकिन इसी बीच के एल राहुल ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है। के एल राहुल ने एक ऐसा काम कर दिया है जिससे पूरी की पूरी टीम इंडिया के साथ-साथ कप्तान रोहित शर्मा भी टेंशन में आ गए हैं। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर राहुल ने ऐसा क्या कर दिया है।

IND vs NED,

KL Rahul,

Rohit Sharma,

ODI World cup 2023,

KL Rahul Batting,

Team India,

India vs Netherlands match,

cricket news,

Videos similaires